मंदसौर .6 जून के किसान आंदाेलन को लेकर सातवीं बार सुुनवाई करने आए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जेके जैन के समक्ष पुलिस की गोली लगने से घायल लोगों ने भी बयान दिए। पहली बार पीड़ित प्रत्यक्षदर्शियों ने पिपलियामंडी थाने के टीआई अनिलसिंह ठाकुर द्वारा किसानों पर फायरिंग और पुलिस द्वारा मारपीट करने का खुलासा किया।
मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. राजनीतिक दलों ने चुनावों के लिए अभी से कमर कसनी भी शुरू कर दी है. इस बीच 13 साल से राज्य की सत्ता पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में एंटी इन्कम्बेंसी का सामना करना पड़ सकता है. राज्य में कई लोगों ने कसम खाई है कि वह इस बार भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करेंगे. इसके साथ ही वे 5 अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सीएम के निरस्त हुए कार्यक्रमों में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने की वजह से सीएम शिवराज सिंह दो दिन आराम करेंगे। उन्हें पिछले दो दिनों से गले में तकलीफ के साथ ही सर्दी-जुकाम था। इसके बावजूद कार्यक्रमों में व्यस्त रहने की वजह से उन्हें बुखार हो गया।
अजय सिंह ने अपहरण और बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, पिछले तीन महीने में अपहरण की तीन और बलात्कार की एक घटना हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 25 जनवरी को रीवा के कटाई गांव में एक किसान का अपहरण कर लिया गया जबकि इसी इलाके में डकैतों ने एक महिला के साथ बलात्कार भी किया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं ने सीएम के दावे की कलई खोल दी है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘नेतृत्व विकास शिविर 2018’ में भाग लेने आये अनुसूचित जाति-जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजातियों के मेधावी बच्चों से भेंट की और उन्हें अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की घटनाओं को भी साझा किया।
भोपाल। एकता परिषद के संस्थापक एवं मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र में किसानों के लिए काम करने वाले गांधीवादी पीवी राजगोपाल का कहना है कि देश के 69वें गणतंत्र दिवस पर सभी राजनेता महात्मा गांधी के आदर्शो को अपनाने और उस पर चलने की बात तो कर रहे हैं, मगर उस पर अमल नहीं होगा।
राजगोपाल को अभी हाल ही में पुणे में आयोजित 'छात्र संसद' में कृषि योद्धा पुरस्कार दिया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा, 'संविधान में आम आदमी को मतदान का अधिकार दिया गया तब भी बात उठी थी कि आर्थिक अधिकार भी मिलना चाहिए।
भोपाल।मध्य प्रदेश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को रिलीज नहीं होगी। फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के कारण प्रदेश में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने हाथ खड़े कर दिए है। उन्होंने थियटर मालिकों को फिल्म की कॉपी देने से इनकार कर दिया है। मुख्य सचिव बीपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों को एक्स्ट्रा अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर. फिल्म पद्मावत पर चल रहा विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। करणी सेना के बाद हिंदूवादी संगठन हिंदू सेना ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सेना के कार्यकर्ताओं ने लट्ठों की पूजा की और बोले अब जिसने भी यह फिल्म थियेटर में दिखाई, उसका सिर इसी से फोड़ा जाएगा। पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह है मामला.......
ग्वालियर. फिल्म पद्मावत पर चल रहा विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। करणी सेना के बाद हिंदूवादी संगठन हिंदू सेना ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सेना के कार्यकर्ताओं ने लट्ठों की पूजा की और बोले अब जिसने भी यह फिल्म थियेटर में दिखाई, उसका सिर इसी से फोड़ा जाएगा। पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह है मामला.......
भोपाल. फिल्म पद्मावत के रिलीज के विरोध में मंगलवार को राजपूत समाज सहित हिन्दू संगठनों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। दोपहर 12 बजे आए प्रदर्शनकारी दोपहर तीन बजे तक कलेक्टोरेट का गेट पर बैठे रहे, जिससे यहां आने वाले लोगों को दिक्कत हुई। ऐसे में जनसुनवाई में आवेदन देने वाले कई लोग अंदर नहीं जा सके। कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को फिल्म रिलीज नहीं करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। करीब 4 घंटे तक कलेक्टोरेट के मुख्य गेट पर हंगामा होता रहा।